अगर आप शादी पोस्टपोन करना चाहते है, तो रखे इन 7 बातोंका ध्यान !

अगर आप शादी पोस्टपोन करना चाहते है, तो रखे इन 7 बातोंका ध्यान !

सरकारी आदेश केअनुसार पाँच व्यक्तिओसे ज्यादा लोगो धर्मिक सामाजिक या किसीभी समारोह केलिए एकत्रित नहीं हो सकते। वैसे यह कदम कोरोना व्हायरस को रोकने के लिए जरुरीभी है। भाई आप हमसे पूछे की करवा को कैसे हराना तो हम नहीं बता सकते क्योंकि हम कोई जादूगर नहीं है। पर हां हम आपको इसा कठिन परिस्थिति में आपकी शादी और सगाई कैसे कर सकते है इसकी कुछ टिप्स देरहे हैं।

कोरोना व्हायरस के वजहसे अगर आपको अपनी शादी की डेट कैंसल करनी पड रही हो तो आप दुखी ना हो। आप अकेले नहीं हैं , पूरी दुनियामें हजारो शादियाँ ग्लोबल कोरोना महामारी के वजहसे कैंसल हो गई है। भारतमें आज प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदीने जब ३ मई २०२० तक लोक डाउन बढ़ानेका फैसला बताया है। 

How to Get Online Marriage registration Mumbai

हमारे कई कस्टमर जिन्होंने Aaswad और Eventshia ( Wedding Planner a venture of Aaswad Banquet and Caterers Pvt. Ltd. हमारी इव्हेंट की सारी जिम्मेदारी निभाने वाली डिव्हीजन) की सर्विसेस को बुक किया है, उन सभी को कॉल करके आगे क्या कदम उठाने चाहिए इसकी जानकारी दे दी। और सभीको यह आश्वस्त किया की एडव्हान्स के पैसे आप हमसे जब चाहे तब वापस ले सकते है।, या आप अपनी डेट आगे करना चाह रहे हैं, तो बिना किसीभी बढ़ोतरी के हम आपका काम उसी दाम में करेंगे। भले महंगाई कितनी भी बढ़े आपको जो बुक करते समय तय हुआ है, उतनेही पैसे देने है। 

साथही हमने उन्हें शादी पोस्टपोन करनेके विषयमे कुछ टिप्सभी दिए। जिसे सभी क्लाइंटने खुबा पसंद किया। तब हमने सोचा अगर हम यह टिप्स और लोगोसे शेअर करेंगे तो उन्हें भी इसका लाभ होगा। तो चलिए जानते है, इस असामान्य स्थिति मे हम किस तरह निपट सकते है।

 शादी की डेट को आगे बढ़ाए या क्या करें?

Marriage Date, No one love marriage repeat, love marriage repeat, marriage date, marriage muhutham,
Marriage Date, No one love marriage repeat,

आपकी शादी अप्रेल मई जून में अगर तय हुइ हैं तो अवश्य ही आप की शादी टालनी चाहिए। ३ मई के बादभी शादी ब्याह जैसे समारोहमें ५०० से १००० लोगोकी भीडको इकठ्ठा होनेकी अनुमति मिलना असम्भव है। किसीभी हालतमें आप अगर लॉकडाउन पीरियड में शादी नहीं कर सकते। या आपकी शादी ३ मि के बाद है, तो भी आपके शादीको अगर मंजूरी मिलभी गई तो ज्यादा महेमानोंको आप बुला नहीं सकते। और वे भी अपनी जान को जोखिममें डालकर आपकी शादी में भला क्यों आएंगे। ऐसी स्थितिमें आपके सारे पैसे व्यर्थ जायगे।

बढ़ती आयु या पारिवारिक इमरजंसी के कारण अगर शादी करना अत्यंत आवश्यक हो तो क्या करें ?

ऐसी स्थिति बहोत कम लोगों की होगी। क्योंकि अगर आप इतने सालोंसे रुके है, तो कुछ महीने और रुकना ठीक रहेगा। क्योंकि जाना है तो जहान है। लेकिन वास्तविक रूप बहुत जरूरी है तो आपको सिर्फ दूल्हा दुलहन और माता पिता मिलकर आपने घरमें शदी कर लेनी चाहिए। वहभी आप तब कर सकते जब लोकडाउन हट जाएगा। ऐसी स्थितिमें भी हम आपकी मद्त कर सकते है! बस आपको हमें दिए गए नंबर पर संपर्क करे हम आपकी इस समास्या का समाधान कर सकते है।

शादीकी नई डेट कैसे तय करें ?

शादीकी डेट तय करना वैसेही एक बड़ा काम होता है। इसमें आपको निचे लिखी ७ बातों का ध्यान रखना होगा। 

अगर आप शादी पोस्टपोन करनाचाहते है तो रखे इन ७ बातोंका ध्यान 

1.  थोड़ा और इंतजार करें 

करोना महामरिकी स्थिति का असमंजस की स्थिति दूर होने का ३ मई तक इन्तजार करें। वैसेभी इस पीरियड में लॉकडाउन जब तक नहीं खुलता आपको कोईभी मिल नहीं सकता. अगर इस महा मारिसे हमें कुछ राहत मिलनेके आसार दिख जाए तो अवश्य करें नई तारीख का चयन अवश्य कर सकते है। 

Should I change my wedding date, can you change your wedding date, can you legally change your wedding date, क्या हमे शादी की डेट बदलनी चाहिए?
Should I change my wedding date?

2. अपनोंकी राय लें 

जल्दबाजीमे अपने अकेलेके सोचसे काम लेनेके बजाय परिवारकी राय लेना उचित रहेगा। आपके परिवार के करीबी लोगोंको सहूलियतका ध्यान रखना जरुरी है (उदा. परिवारके किसी औरकी शादी आगे आपजो तारीख सोच रहे है उसी के आस पास होना। या भाई/बहन की महत्वपूर्ण परीक्षा होना आदी.. ) 

3. दूल्हा दुल्हन परिवारकी सहमती बनाए

शादी ब्याह दो परिवार वालोका संबंध आता है इसीलिए किसी एक परिवारकी सहुलियत का वक्त किसी और को अड़चन का हो सकता है। इस लिए आपसमें फोन पर भी आप यह बाते क्र सकते है। 

दूल्हा या दुल्हन के जीवनका यह महत्व पूर्ण दिन होता है उनकी राय जरूर होनी चाहिए। 

Banquet for wedding, Banquet hall in mumbai, banqut in Malad, pure veg catering near me,
Banquet for wedding

4. व्हेन्यू की उपलब्धता जाँच ले 

आपने अभी जो व्हेन्यू (हॉल या ग्राउंड) बुक किया है, जल्द से जल्द उन्हें फोन करके अपनी बात रखें। शादीका दिन हम कोरोना के प्रकोप कितना कम हो रहा है यह देख कर आपसे कहेंगे यह स्टॅंड ले।   उसकी कोनसी डेट उपलब्ध है इसकी जानकारी लें। साथही ऐसी स्थिति में वे आगे डेट देते समय कोई एक्स्ट्रा चार्ज तो नहीं ले रहे हैं इसकी जानकारी लें। वैसे मानवता की दृष्टिसे उन्हें नहीं लेने चाहिए पर वह हर मैनेजमेंट की सोचपर निर्भर करता हैं।  लेकिन बहाने बनाकर पैसे वापस लेनेकी कोशिश ना करें। उनकी भी मज़बूरी को समझें, पुरे सालका खर्चा निकाल कर इन तीन महीनोंमें अपने इन्व्हेस्टमेंट का वाजिब  प्रॉफिट हम सभी इसा व्यवसायासे जुड़े कारोबारी निकालते है। और एक दूसरेका सहयोग करने का रवैया अपनाए, डेट एडजेस्ट करके लें।  

7 Tips make memorable event, how to invite guests, Best venue in mumbai, Banquet hall in Malad, Puere veg caterers near me, caterers near me, food and catering service for wedding, outdoor caterers, Jain caterers, Caterers
7 Tips make memorable event.

5. आपकी गेस्ट्की संख्या क्या होगी यह तय करें 

अगर आपने पहले १००० महेमान शादीमें आएंगे यह सोचकर केटरिंग हॉल या ग्राउंड बुक किया है, तो जरुरी नहीं की उतनेही गेस्ट आएंगे। इस माहौल में गेस्ट्की संख्या १० से २५% में कमी आएगी। यह उसपर निर्भर होगा की आप कौनसी तारीख तय कर रहे हैं। आप जितनी जल्दीकी तारीख तय करेंगे उतने गेस्ट कम पकड़कर चलें। ऐसी स्थिति में आपके banquet & catering व्हेण्ड़रसे आपको बात करनी चाहिए की क्या महेमान कम होनेकी स्थितिमें वे आपसे ज्यादा चार्ज तो नहीं लेंगे? (आपको यहाँ पर हम बताए हमने अपने सभी ग्राहकोंसे फोन करके यह बताया है की अगर आपके गेस्ट अगर कम होते है तो हम उनके उतने कम पैसे करेंगे जितने प्लेट बढ़नेके समाया हम लेंगे ऐसे तय किया हैं। इससे हमें काफी नुकसान तो होगा पर किसीके मजबूरिका लाभ उठाना यह हमारी कंपनी की वैलुमें नहीं हैं। 

Vivah Mururath 2020 and 2021, विवाह मुहूर्त, शादीके मुहरत, wedding dates in hindu panchang, Jyotish muhurat, what are the wedding date in 2020 and 2021?
Vivah Mururath 2021 and 2022, विवाह मुहूर्त

6 . महूरत (मुहूर्त) क्या ले यह तय करें 

अगर आप मुहूर्तमें (महूरत) विश्वास करते हैं तो आपको कोईभी दिन तय करनेसे पहले मुहूर्त के दिन कौनसे है इसकी जानकारी लेनी चाहिए। अगर आपके सामनेवाले पक्षका अगर विश्वास है तबभी आपको इसका अवश्य विचार करना चाहिए। क्योंकि विवाह दो जीवोंके साथ दो परिवार वालोंकभी मिलाना होता है। लेकिन किसी ख़ास दिन या मुहूर्त केलिए (जैसे रविवारके दिन का मुहूर्त) अड़े रहना ठीक नहीं रहेगा। क्योंकि अब इन तीन महीनोंमें जो शादियाँ कैंसिल हुई है वे सारी शादियाँ और आगे जिन्होंने शादी करना तय किया है उनकोभी जो सिमित मुहूर्त होते है उसीदिन शादी करनी हैं। (हमारे कई हॉलमे तो आगे की मुहूरत की डेट पहलेही बुक हो चुकी हैं। ) इस स्थिति में आपको मुहूर्त्तकी तारीख मिलनाभी मुश्किल हो सकता है। इसलिए हम आपको सुझाव डेंगेकी आपको जो उपलब्ध मुहूर्त का दिन मिले उस दिन को आपके ऊपर लिखी अनुकूलता के अनुसार मुहूर्त को तय करलें। निचे हमने २०२१ तक के मुहूर्त की सभी तारिखोंको का लिंक दिया है, उनका इस्तमाल आप कर सकते है। अगर उनमेंसे कोई मुहूर्त लेनेमें आपको अड़चन आ रही है, (जैसे हॉल उपलब्ध नहीं होना। ) तोभी चिन्ताकि आवश्यकता नहीं है। हमारे हिन्दू धर्ममें जीवनके अनुकूल लचीलता है। योग्य महूर्त निकालने के कई और धार्मिक रास्ते है। ज्योतिष दृष्टिसे अनुकूल दूल्हा दुलहन की कुंडली के अनुकूल हम आपको मुहूर्त निकाल कर दे सकते है। बस आपको हमें दूल्हा दुल्हन की जन्म तारीख जन्म समय और जन्म स्थानकी जानकारी हमारे WhatsApp 9987740011 नंबर पर भेजे हम आपको मुहूर्त निकालकर देंगे।

Wedding and Event planning, Wedding planner near me, Dulhe ka Safa, Dulheki mojadi, Latest Indian bridal costume, Wedding planner near me, Best Catering Services near me
Wedding and Event planning

7. अपनी जरूरतों का ध्यान रखते हुए दिन तय करें 

अपनी निजी आवश्यकता (जैसे सेहत, अपना या दूल्हा या दुल्हन का करिअर) इनका विचार अवश्य करें। साथमें अपने परिवार, दोस्त और समाज इन सबकी हमें जरूरत होती हैं। इनका तालमेल बिठाकर अपने विवाह की तारीख को तय करें क्योंकि किसीने बहुत अच्छा कहा है, ‘सर सलामत तो पगड़ी पचाँस !!’ 

आगे एक और लेख हम प्रकाशित करेंगे की इस परिस्थितिमें कोईभी हॉल या केटरिंग आदि वाले आपको डेट चेंज करके या पैसे लौटानेसे मना कर रहें हैं तो क्या करना चाहिए ? तब तक अपना खयाल रखें।